Jaunpur news मनबढ़ों ने अधेड़ को पीटकर किया घायल, महिला और बच्ची भी चपेट में, चार के खिलाफ केस दर्ज

मनबढ़ों ने अधेड़ को पीटकर किया घायल, महिला और बच्ची भी चपेट में, चार के खिलाफ केस दर्ज
जफराबाद।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवापार गांव में शुक्रवार रात पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने एक अधेड़ व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आई महिला और एक बच्ची को भी चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी महेंद्र यादव (52) अपने घर के दरवाजे पर बैठकर रात का भोजन कर रहे थे। तभी उनके पट्टीदार राजेंद्र के पुत्र संजय, संदीप, राहुल और प्रदीप ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान महेंद्र को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया।
शोर सुनकर महेंद्र की बहू ललिता और नातिन जब बचाने पहुंचीं तो उन्हें भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उन्हें भी चोटें आईं। परिजन किसी तरह आरोपियों से बचकर पुलिस को सूचना दिए।
महेंद्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।