Jaunpur news लापरवाह शिक्षकों का वेतन और मानदेय किया गया अवरुद्ध, उत्कृष्ट कार्य पर दी सराहना

Share

शिक्षा में लापरवाही पर कार्रवाई, गुणवत्ता पर प्रशंसा: बीएसए ने कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
लापरवाह शिक्षकों का वेतन और मानदेय किया गया अवरुद्ध, उत्कृष्ट कार्य पर दी सराहना

जौनपुर।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने विकासखंड सिकरारा, मछलीशहर और महराजगंज के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की स्थिति और विद्यालयों की भौतिक अवस्थाओं का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था।

मानसाहपुर विद्यालय में मिली कई खामियां

कंपोजिट विद्यालय मानसाहपुर, सिकरारा का निरीक्षण सुबह 8:00 बजे किया गया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, सहायक अध्यापक राजेन्द्र प्रताप सिंह और शैलेश कुमार सिंह अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए, जिसके चलते उनका निरीक्षण तिथि का वेतन रोक दिया गया।
श्रीमती मंजुला मौर्य और राजन सिंह 8:05 पर विद्यालय पहुंचे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विद्यालय में साफ-सफाई की कमी, टूटे हैंडवॉश यूनिट, क्षतिग्रस्त झूला और कम छात्र उपस्थिति (84 नामांकित में से 30 उपस्थित) जैसी गंभीर कमियां पाई गईं। इन खामियों के चलते प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया और सभी कमियों के सुधार हेतु स्पष्टीकरण मांगा गया। जर्जर भवन को चिन्हित कर हटाने या उपयोग से रोकने का निर्देश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया।

डमरूआ विद्यालय में अनुपस्थित शिक्षक, अद्यतन नहीं मिला लेखा-जोखा

कंपोजिट विद्यालय डमरूआ, सिकरारा का निरीक्षण सुबह 8:45 बजे हुआ। यहां शिक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह और अनुदेशक वरुण कुमार अनुपस्थित मिले। इनका वेतन/मानदेय रोक दिया गया। विद्यालय में 308 में से 154 छात्र उपस्थित थे। ₹75,000 की कंपोजिट ग्रांट का आय-व्यय विवरण अद्यतन नहीं मिला, जिसे लेकर प्रधानाध्यापक को सुधार के निर्देश दिए गए।

सकलदेलहा में व्यवस्थाएं संतोषजनक

प्राथमिक विद्यालय सकलदेलहा (सिकरारा) का निरीक्षण सुबह 9:45 बजे किया गया। विद्यालय की समस्त व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। केवल छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

मछलीशहर और महराजगंज में मिश्रित स्थिति

प्राथमिक विद्यालय विश्वपालपुर (मछलीशहर) में गुंबदाकार भवन निष्क्रिय पाया गया। बीएसए ने निर्देश दिए कि इसकी स्थिति स्पष्ट कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

प्राथमिक विद्यालय पोखरा (महराजगंज) में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। 116 नामांकित में से 101 छात्र उपस्थित थे। विद्यालय स्वच्छ मिला, मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार, पंक्तिबद्ध भोजन व्यवस्था, बेहतर रंगाई-पुताई और टीएलएम का प्रभावी प्रयोग हो रहा था। कक्षा 5 के छात्र द्वारा गणित के सही उत्तर दिए जाने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ की खुले मंच से प्रशंसा की।

कठार विद्यालय में जर्जर भवन चिन्हित

कंपोजिट विद्यालय कठार, महराजगंज में निरीक्षण के समय सभी शिक्षक उपस्थित मिले। 113 नामांकित छात्रों में से 75 उपस्थित थे। विद्यालय में एक जर्जर भवन चिन्हित कर खंड शिक्षा अधिकारी व निर्माण समन्वयक को तत्काल तकनीकी मूल्यांकन कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधान की उपस्थिति और शिक्षा के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को देखते हुए प्रधानाध्यापक को समन्वय बनाकर कार्य करने की हिदायत दी गई।

बीएसए का स्पष्ट संदेश

डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा,
“शिक्षा की गुणवत्ता और उत्तरदायित्व में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां लापरवाही मिलेगी वहां कार्रवाई होगी, और जहां समर्पण व गुणवत्ता दिखेगी, वहां सम्मान भी मिलेगा।”

About Author