Jaunpur news पंचायत भवन पर बच्चों को पिलाई गई विटामिन-ए की खुराक

Share

पंचायत भवन पर बच्चों को पिलाई गई विटामिन-ए की खुराक
35 बच्चों को दी गई खुराक, 7 बच्चों और 4 गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण

मछलीशहर, जौनपुर।
विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी स्थित पंचायत भवन पर शनिवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बाल स्वास्थ्य पोषण माह (9 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025) के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।

इस दौरान नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के कुल 35 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई गई। इससे पूर्व टीकाकरण सत्र में 48 बच्चों को यह खुराक दी गई थी। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल सात बच्चों और चार गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया गया, वहीं छह गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच एएनएम मधु राय द्वारा की गई।

एएनएम मधु राय ने गांव की आशा बहुओं से अपील की कि अगले टीकाकरण सत्र में वे शेष बचे बच्चों को भी विटामिन-ए की खुराक दिलाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए बच्चों के शारीरिक विकास और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार होता है, साथ ही यह रतौंधी जैसे रोगों से भी सुरक्षा प्रदान करता है।

कार्यक्रम में आशा बहुएं रेखा सिंह, उषा सिंह, शशि उपाध्याय, केसरी यादव तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह, सुमन सिंह और अंजना पाल ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

About Author