Jaunpur news रामसहायपट्टी में बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय को पुनः संचालित करने की मांग

Share

रामसहायपट्टी में बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय को पुनः संचालित करने की मांग

जौनपुर। स्थानीय ग्राम रामसहायपट्टी (तहसील-सदर) के ग्रामीणों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। इसमें मांग की गई है कि गांव में पूर्व में संचालित प्राथमिक विद्यालय को पुनः शुरू किया जाए, जिससे गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा से वंचित न होना पड़े।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2008-09 में ’50 छात्र प्रति विद्यालय’ की सरकारी मानक नीति के तहत रामसहायपट्टी प्राथमिक विद्यालय को चंदवक ब्लॉक के तहत अन्य विद्यालय में समाहित कर दिया गया था। परिणामस्वरूप बच्चों को तीन किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाना पड़ता है। इससे छोटे बच्चों, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि श्री आनन्द सिंह पूर्व बीईओ ने स्वयं 52 बच्चों की संख्या के आधार पर विद्यालय पुनः शुरू किए जाने की संस्तुति की थी, लेकिन वर्षों बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पड़ोसी गांव के कुछ प्रभावशाली लोग स्कूल भवन का निजी उपयोग कर रहे हैं, जिससे बच्चों को विद्यालय भवन से भी वंचित होना पड़ा है।

इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने पुनः अनुरोध किया है कि रामसहायपट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय को पूर्व की भांति पुनः संचालित किया जाए, जिससे गांव के गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा का समान अवसर मिल सके।

ज्ञापन पर अशोक कुमार यादव, सुमित कुमार यादव, सौरभ यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।

About Author