Jaunpur news 440 वोल्ट की चपेट में आकर मासूम की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश

440 वोल्ट की चपेट में आकर मासूम की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश
बरसठी (जौनपुर)।
थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि खेत में गिरे 440 वोल्ट के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर मासूम की जान चली गई। यह हादसा बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण हुआ, जिसे लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरसरा गांव निवासी हेमंत मिश्रा का 11 वर्षीय पुत्र समर्थ मिश्रा खेत में गया हुआ था। खेत में पहले से ही 440 वोल्ट का तार टूटा हुआ जमीन पर पड़ा था, जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रहा था। मासूम समर्थ की नजर उसपर नहीं पड़ी और वह उसकी चपेट में आ गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक बालक बुरी तरह झुलस चुका था।
स्थानीय लोग तुरंत सूखा बांस लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह तार को हटाकर समर्थ को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मड़ियाहूं के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजन जब उसे वहां ले गए, तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। यदि विभाग समय रहते टूटे तारों और उपकरणों की मरम्मत कराता, तो शायद यह मासूम बच सकता था।
समर्थ मिश्रा परिवार का इकलौता बेटा था और कक्षा 5 का होनहार छात्र था। उसके पिता हेमंत मिश्रा जीविकोपार्जन के लिए बाहर रहते हैं। समर्थ अपने दादा-दादी और मां के साथ गांव में रहता था। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।
फिलहाल शव घर पर रखा गया है और परिजन मृतक के पिता के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। घटना की सूचना अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि सुबह तक परिजन निर्णय लेंगे कि आगे क्या कदम उठाया जाए।