Jaunpur news दो वर्षों से अधूरा इंटरलॉकिंग कार्य बना ग्रामीणों की परेशानी का कारण

दो वर्षों से अधूरा इंटरलॉकिंग कार्य बना ग्रामीणों की परेशानी का कारण
बारिश में जलभराव से रास्तों पर चलना दूभर, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर।
Jaunpur news रामपुर ब्लॉक अंतर्गत लगधरपुर ग्राम सभा के कोहड़ा गांव में इंटरलॉकिंग कार्य के अधूरे रहने और जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। बरसात के मौसम में कच्चे रास्तों पर पानी भर जाने से लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दो वर्षों से ग्राम प्रधान पति अमित उर्फ राजू पटेल द्वारा गांव में खड़ंजे पर इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। पिछले एक वर्ष से खड़ंजे की ईंटें उखाड़ कर ग्रामीणों के खेतों में रख दी गई हैं, जिससे जुताई-बुवाई में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति निहाला सिंह ने अपने दोनों पुत्रों के साथ मिलकर सार्वजनिक खड़ंजे को उखाड़ कर वहां बाउंड्री वॉल बना ली है। इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू पटेल व क्षेत्रीय लेखपाल सुरेंद्र पटेल को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थिति से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्री वॉल को हटवाया जाए तथा इंटरलॉकिंग का अधूरा कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लचर है। सफाईकर्मी नियमित रूप से गांव नहीं आते, जिससे चकरोड पर घास-फूस, जलभराव और गंदगी जमा रहती है। उनका कहना है कि सरकारी वेतन लेने के बावजूद सफाईकर्मी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर समस्याओं के समाधान की मांग की है।