Jaunpur news मड़ियाहूं तहसील सभागार अब हुआ वातानुकूलित, डीएम ने किया लोकार्पण

मड़ियाहूं तहसील सभागार अब हुआ वातानुकूलित, डीएम ने किया लोकार्पण
समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों को फल वितरित कर सुनी शिकायतें
जौनपुर।
जिले की मड़ियाहूं तहसील स्थित सभागार को अब वातानुकूलित कर दिया गया है। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने फीता काटकर और नेम प्लेट का अनावरण कर नवनिर्मित एसी सभागार का लोकार्पण किया।
लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात तहसील प्रांगण में उपस्थित शिकायतकर्ताओं, विशेष रूप से महिलाओं को जिलाधिकारी द्वारा सेब वितरित किया गया। इसके बाद उन्होंने स्वयं पुलिसकर्मियों और अन्य मौजूद लोगों को भी फल प्रदान किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी नए वातानुकूलित सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में पहुंचे और वहां उपस्थित सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं सुनील कुमार भारती, क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी कमाल अख्तर फारूकी, सभासद राजेंद्र सोनकर, अरविंद कुमार चौरसिया एवं नायब तहसीलदार संदीप कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।