Jaunpur news जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश,

Share

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश, टीबी कार्यशाला में सीएचओ को मिला प्रशिक्षण

जौनपुर।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के समय से पंजीकरण के लिए विशेष पोर्टल बनाया गया है, जिससे लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि पंजीकरण की प्रक्रिया का गहनता से पर्यवेक्षण करें और इसमें किसी प्रकार की देरी न हो।

टीबी कार्यशाला में लिया प्रतिभाग

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय के सभागार में आयोजित टीबी उन्मूलन कार्यशाला में भी भाग लिया। इस कार्यशाला में सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) को सामान्य टीबी मरीजों की दवा, प्रचार-प्रसार, प्रबंधन, तथा क्लोज कॉन्टैक्ट की पहचान व जांच के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

डॉ. दिनेश चंद्र ने सीएचओ से गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण से लेकर प्रसव तक मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं, वीएचएनडी (Village Health, Nutrition and Day) सत्र की प्रक्रिया और उसमें उनकी भूमिका की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीएचओ वीएचएनडी सत्र में अनिवार्य रूप से भाग लें और पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

उन्होंने विशेष रूप से सैम और मैम (कुपोषित बच्चों) की पहचान कर उन्हें पोषण स्तर पर सुधार हेतु जरूरी उपाय करने का भी निर्देश दिया।

आयुष्मान कार्ड की धीमी रफ्तार पर जताई चिंता

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया धीमी हो गई है, जिसे प्राथमिकता से बढ़ाया जाए ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि अब तक कितने लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज की सुविधा प्राप्त हुई है।

उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, डीआईओ नरेंद्र सिंह, डीटीओ डॉ. विशाल सिंह यादव, सलिल यादव सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

👉 जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

About Author