Jaunpur news फर्जी पत्रकारों पर होगी सख्ती डीएम

Share


जौनपुर: पत्रकारों से सौहार्दपूर्ण संबंध और योजनाओं के प्रचार पर जोर, स्थायी समिति की बैठक संपन्न

जौनपुर।
Jaunpur news जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारों से जुड़े विभिन्न विषयों और शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर सार्थक चर्चा हुई।

मीडिया-प्रशासन के सौहार्द पर विशेष जोर

बैठक का मुख्य उद्देश्य मीडिया प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना, प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखना, तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों की भूमिका को सशक्त बनाना रहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसके साथ समन्वय जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों और अन्य पात्र मीडिया प्रतिनिधियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।

खबरों की प्रमाणिकता पर बल

जिलाधिकारी ने पत्रकारों से आग्रह किया कि कोई भी समाचार प्रकाशित करने से पहले संबंधित अधिकारी का पक्ष अवश्य लिया जाए, ताकि खबर की सत्यता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार की खबरें लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं, बशर्ते वे तथ्यात्मक हों।

फर्जी पत्रकारों पर होगी सख्ती

समिति के सदस्यों ने बैठक में अमान्य पत्रकारों के विषय में भी जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि ऐसे मामलों की जांच नियमानुसार की जाएगी और समिति की संस्तुति के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में जिला सूचना अधिकारी सहित स्थायी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


About Author