January 27, 2026

Jaunpur news विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, हुनरमंद युवाओं को मिला सम्मान

Share

विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, हुनरमंद युवाओं को मिला सम्मान

जौनपुर।
Jaunpur news विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय आईटीआई शाहगंज परिसर में भव्य प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुटहन ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव ने युवाओं के हुनर की सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में लगाए गए स्टॉल और उनमें प्रदर्शित उत्पादों को देखकर यह विश्वास हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “विकसित भारत” का सपना जरूर साकार होगा।

उन्होंने कहा कि पहले जहां तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को बाहर जाना पड़ता था, अब वही प्रशिक्षण अपने जिले में उपलब्ध है। इससे युवाओं को न केवल ज्ञान मिल रहा है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं।

कार्यक्रम में जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन मनीष पॉल ने जानकारी दी कि हर वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की तैयारियाँ हमें जून से ही प्रारंभ कर देनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इस मंच से जोड़ा जा सके।

सम्मान समारोह के दौरान:

  • जनपद में कौशल विकास मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो प्रशिक्षण संस्थानों – उद्योग विकास संस्थान एवं हाइजेनबर्ग अपेरल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
  • आईटीआई और कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ चुके युवाओं को “स्किल यूथ आइकॉन सम्मान” से नवाजा गया।
  • छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
एमआईएस मैनेजर अनूप पांडेय, डीडीयू-जीकेवाई के जिला प्रबंधक प्रभात पांडेय, उद्योग विकास संस्थान के राजीव पाठक, आईटीआई के सभाजीत यादव, सौरभ कुशवाहा, अमित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व युवा।

👉 इस आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया, बल्कि जिले में कौशल आधारित रोजगार की दिशा में सकारात्मक संदेश भी दिया।

About Author