Jaunpur news बीएसए ने ‘स्कूल चलो अभियान’ रैली को दिखाई हरी झंडी

बीएसए ने ‘स्कूल चलो अभियान’ रैली को दिखाई हरी झंडी
नामांकन बढ़ाने, पौधरोपण और स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
जौनपुर,
Jaunpur news विकासखंड सुजानगंज के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय दारुनपुर में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय “स्कूल चलो अभियान”, नामांकन मेले, पौधरोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

शिक्षा के लिए प्रेरणा बनी रैली
बीएसए द्वारा रवाना की गई रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन-तख्तियां लेकर “हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “शिक्षा अधिकार हमारा है” और “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे” जैसे नारे लगाते हुए गांव-गांव में जागरूकता फैलाते नज़र आए।
नामांकन को लेकर जागरूकता
रैली के माध्यम से बीएसए, एबीएसए और शिक्षकगण ने घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क किया और उन्हें बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति के लिए प्रेरित किया। मौके पर ही कई बच्चों का नामांकन फॉर्म भरकर उन्हें स्कूल में प्रवेश दिलाया गया। बच्चों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया और कॉपी, किताबें व पेन भी भेंट किए गए।
पौधरोपण और स्वच्छता संदेश
अभियान के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत विद्यालय परिसर में फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इसके साथ ही बीएसए और शिक्षकों ने झाड़ू लगाकर सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया।
बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा—
“स्कूल चलो, स्वच्छता और पौधरोपण—ये तीनों अभियान शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाते हैं। इन प्रयासों से हम बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रख रहे हैं।”
सभी का मिला सहयोग
कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह ने किया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. किरण पांडेय, सभी एआरपी, शिक्षक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक शेर बहादुर मौर्य, नोडल संकुल शिक्षकगण और विद्यालय स्टाफ समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. पांडेय ने आभार जताते हुए कहा—
“