Jaunpur news अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली के सम्मान में स्वागत समारोह

Share


अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली के सम्मान में स्वागत समारोह आज, मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल होंगे मुख्य अतिथि

जौनपुर।
अपना दल (एस) पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद पर पुनः मनोनीत किए जाने पर श्री पप्पू माली का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पार्टी कार्यालय, वाजिदपुर मौर्य मार्केट स्थित जगदेव प्रसाद मैरिज लॉन में संपन्न होगा।

मुख्य अतिथि व अध्यक्ष

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. आर.के. पटेल उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल (एस) के जौनपुर जिला अध्यक्ष श्री शिवनायक पटेल करेंगे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर होगी चर्चा

सम्मान समारोह के पश्चात आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर संगठन समीक्षा बैठक एवं संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। इस प्रेस वार्ता को राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली, विधायक डॉ. आर.के. पटेल एवं जिला अध्यक्ष श्री शिवनायक पटेल संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।

पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील

जिला अध्यक्ष शिवनायक पटेल ने सभी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


About Author