January 25, 2026

Jaunpur news बारिश में तालाब बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, राहगीरों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी

Share


बारिश में तालाब बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, राहगीरों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी

Jaunpur news मछलीशहर (जौनपुर)। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत रामगढ़ स्थित बंधवा बाजार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गई। बृहस्पतिवार सुबह तेज बारिश के चलते सड़क पर पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर लगाए गए कट स्टोन मुख्य मार्ग से नीचे धंस चुके हैं। वहीं, नालियों की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी बाधित हो रही है। जलजमाव के कारण सबसे अधिक परेशानी गंगादीन रामकुमार इंटर कॉलेज, कंचन बालिका इंटर कॉलेज, ऑक्सफोर्ड टाउन इंग्लिश स्कूल, स्टर्लिंग स्कूल और कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्राओं को हो रही है।

रोजाना बड़ी संख्या में बच्चे इसी मार्ग से स्कूल जाते हैं, लेकिन फिसलन और जलभराव के कारण साइकिल सवार छात्र अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं। वहीं बाजार आने-जाने वाले राहगीरों को भी भारी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।

स्थानीय नागरिकों ने संबंधित विभाग से शीघ्र जल निकासी व सड़क की मरम्मत की मांग की है।


About Author