Jaunpur news प्रदेश में पहला स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया आदेश ने

Share


प्रदेश में पहला स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया आदेश ने
सेमेस्टर परीक्षा में 87.65% अंक प्राप्त कर रचा कीर्तिमान

जफराबाद।
Jaunpur news राजकीय पॉलिटेक्निक जगदीशपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के छात्र आदेश उपाध्याय ने बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश की फाइनल सेमेस्टर परीक्षा में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। आदेश ने परीक्षा में 87.65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

आदेश की इस शानदार सफलता पर विभागाध्यक्ष राखी साहू ने खुशी जताते हुए कहा कि आदेश ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन से पढ़ाई की, जिसका यह उत्कृष्ट परिणाम है। हमें उस पर गर्व है और हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

आदेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विभाग के शिक्षकोंजयशंकर सिंह, नागेंद्र विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, रामपाल सिंह और जितेंद्र बहादुर सिंह—को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही यह मुकाम हासिल हुआ है। साथ ही उन्होंने कॉलेज के सकारात्मक और सहयोगी वातावरण की भी सराहना की।

राजकीय पॉलिटेक्निक के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री रामकुमार ने भी आदेश को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


About Author