Jaunpur news प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में बच्चों व अभिभावकों का प्रदर्शन, कहा– गांव का स्कूल बंद न किया जाए

Share


प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में बच्चों व अभिभावकों का प्रदर्शन, कहा– गांव का स्कूल बंद न किया जाए

जौनपुर।
Jaunpur news शासन द्वारा संचालित स्कूलों को एकीकृत (पेयर) किए जाने की प्रक्रिया के खिलाफ अब ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को सुइथाकला विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में बच्चों और उनके अभिभावकों ने विद्यालय बंद होने की आशंका को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि अगर गांव का यह विद्यालय बंद होता है, तो बच्चों को दूर स्थित विद्यालयों में जाना पड़ेगा, जिससे कई बच्चों की पढ़ाई बाधित हो सकती है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि करीब तीन दर्जन बच्चे ऐसे हैं, जो लंबी दूरी तय कर पढ़ाई नहीं कर पाएंगे और स्कूल छोड़ सकते हैं।

अभिभावकों ने कहा कि उनका विद्यालय यदि मर्ज हुआ तो न सिर्फ बच्चों को असुविधा होगी, बल्कि छात्र संख्या में गिरावट भी आएगी। कई परिजनों के लिए दैनिक आवागमन या बच्चों को दूसरे स्कूल भेजना मुश्किल है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की कि सलेमपुर का प्राथमिक विद्यालय यथावत संचालित रखा जाए।

स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि वे खुद भी प्रयास करके छात्र संख्या बढ़ाने की कोशिश करेंगे और अन्य अभिभावकों को सरकारी विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रेरित करेंगे।

प्रदर्शन में ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव, अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष घनश्याम पांडेय, प्रधानाध्यापिका डॉ. वंदना अग्रहरि, शिक्षामित्र हवलदार यादव, किरण पाल, मोनिका, महेंद्र पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।


About Author