व्यापारी पर बदमाशों का हमला ,60 हजार की चेन छिनने का आरोप

Share



जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर इजरी गांव के पास शुक्रवार को एक कॉपी किताब के व्यापारी पर बदमाशों द्वारा हमला करने और 60 हजार रूपए मूल्य की गले की चेन छिन कर फरार होने की खबर सामने आई है।
मनहन गांव निवासी रामाशंकर के मुताबिक वह अपनी दुकान पर करीब 12 बजे दिन में बैठे हुए थे तभी जौनपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और सड़क पर रुक गए जिसमें एक बदमाश बाइक को स्टार्ट करके बाइक पर बैठा रहा तथा दो बदमाश उनकी दुकान पर आते ही उनपर पंच से हमला बोल दिया। हमले में रमाशंकर को सिर में चोट लगी हुई है। रामशंकर ने घटना की लिखित शिकायत स्थानिक पुलिस को दी है और पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

About Author