Jaunpur news गैंगस्टर अपराधी की अपाचे बाइक कुर्क

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
गैंगस्टर अपराधी की अपाचे बाइक कुर्क
पूर्वांचल के कुख्यात गौ तस्कर के खिलाफ पुलिस ने गांव में बजवाई डुगडुगी
खेतासराय।
Jaunpur news पूर्वांचल के कुख्यात गौ तस्कर गैंगस्टर में पाबन्द अपराधी के खिलाफ खेतासराय पुलिस ने गुरुवार को लेदरही गांव में मोहम्मद असलम पुत्र स्व हबीब के
खिलाफ जबरदस्त कुर्की की कार्रवाई की।
अपराधी की एक अपाचे बाइक समेत लाखों रुपए का सामान पुलिस ने कुर्क कर लिया। इस दौरान पूरे गांव में डुगडुगी बजवाते हुए प्रदेश की योगी सरकार के कड़े निर्देश का भी ऐलान किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन बज्र अभियान के तहत खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, नायब तहसीलदार शाहगंज शीतला प्रसाद सिंह की टीम ने शातिर गोतस्कर, दुराचारी असलम पुत्र स्व हबीब निवासी लेदरही थाना खेतासराय जनपद जौनपुर द्वारा अपराध से अर्जित धन से खरीदी गयी मो0सा0 UP62CU1397 अपाचे (अनुमानित कीमत 123930) को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है।
इस सम्बंध में खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शाहगंज तहसील के नायब तहसीलदार शाहगंज शीतला प्रसाद सिंह की उपस्थिति में भारी पुलिस बल के साथ मुनादी कराकर उक्त वाहन को जब्त किया गया ।
उन्होंने बताया कि खेतासराय थाने का यह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । वर्ष 2022 में भी इसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है।
इस अपराधी ने अपराध की बदौलत लाखों रुपए की संपत्ति अर्जित किया है। उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में इस शातिर गोतस्कर अभियुक्त असलम पुत्र स्व हबीब निवासी ग्राम लेदरही थाना खेतासराय के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही।
बाक्स
गैंगस्टर के जुर्म जरायम का लंबा है इतिहास
जौनपुर।
पूर्वांचल के कुख्यात गौ तस्कर गैंगस्टर में पाबन्द रहे मोहम्मद असलम पुत्र स्वर्गीय हबीब का जुर्म जरायम से काफी लंबा इतिहास रहा है।
उसके खिलाफ पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के अलावा जौनपुर में भी दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
1.मु0अ0सं0 92/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 23/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महराजगंज जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 24/2024 धारा 307 भादवि थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर
- मु0अ0सं0 254/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
- मु0अ0स0 135/2022 धारा 3/5/8 उ0 प्र0 गोवध निवारण अधिनियम थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
6.मु0अ0सं0 193/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना खेतासराय जौनपुर।