Jaunpur news भगेरी गांव में प्रमुख प्रतिनिधि दो इंटरलॉकिंग सड़क का किया उद्घाटन

भगेरी गांव में प्रमुख प्रतिनिधि दो इंटरलॉकिंग सड़क का किया उद्घाटन
क्षेत्र पंचायत निधि से करीब पौने 6 लाख की लागत से बनी सड़क
जौनपुर,बरसठी ।
Jaunpur news विकास खण्ड के भगेरी गांव में क्षेत्र पंचायत निधि से लगे दो इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने किया। इस सड़क के निर्माण से करीब दर्जनों घरों के लोगो को लाभ मिलेगा।
उद्घाटन के बाद उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने कहा कि पूरे विकास खण्ड के सभी गांवों में इंटरलॉकिंग सड़क से जोड़ने का कार्य किया गया है। भगेरी गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क से मुन्ना दुबे के घर से होते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र तक पौने 6 लाख की लागत से 170 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क बनने से बस्ती के दर्जनों घरों के लोगों को लाभ मिलेगा। दूसरी सड़क छोटी पुलिया से रवि शंकर दुबे के घर तक,इसी तरह से सभी गांवों में जरूरी स्थानों पर इंटरलॉकिंग सड़क से बस्ती को जोड़ा गया है। इसके अलावा गांवो में नाली, सोलर लाइट, और प्रमुख बाजारों में पेयजल के लिए वाटर कूलर लगवाया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को समस्या न हो। कार्यक्रम के पूर्व ग्रामीणों ने प्रमुख प्रतिनिधि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान सूबेदार यादव उर्फ पन्ना, और डीपी शुक्ला के साथ
मुन्ना दुबे, रिंकू शुक्ला, रविन्द्र यादव, श्याम धर शुक्ला, लालबहादुर शर्मा, रिशु जायसवाल, कर्मराज गौतम आदि ग्रामीण रहे।