Jaunpur news नाबालिग किशोरी से दुराचार के वांछित दोनों आरोपी गिरफ्तार

Share

नाबालिग किशोरी से दुराचार के वांछित दोनों आरोपी गिरफ्तार
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के मिसिरपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक किशोरी से हुए दुराचार के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो 19 मई 2025 की रात को घर से शौच के लिए घर के पीछे गयी एक 15 वर्षीय किशोरी को दो युवकों ने दबोच लिया।उसके बाद एक युवक ने उसके साथ दुराचार किया तथा दूसरे युवक ने उसका विडीओ बनाया था।उसके बाद किशोरी को धमकी दिया कि अगर वह बुलाने पर नही आयी तो ऊक्त वीडियो वायरल कर दूंगा।किशोरी काफी डर गई।परिजनों ने समझाबुझाकर जब पूछा तो किशोरी ने सारी घटना बता दिया।घटना के एक महीने 12 दिन बाद एक जुलाई को आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया।थानाप्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह को सूचना मिली कि ऊक्त घटना के दोनो आरोपी ऊक्त स्थान पर मौजूद हैं।थानाप्रभारी तत्काल एस आई अनिल कुमार यादव,विपुल राय, तेजबहादुर सिंह आदि के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है तथा दूसरा अवनींद्र यादव उर्फ सोनू पुत्र अमरनाथ यादव है।इन दोनों के ऊपर धारा 65(1)351(3)बीएनएस व 3/4(2)पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

About Author