Jaunpur news घूमने निकला किशोर लापता, परिजन परेशान

Share


घूमने निकला किशोर लापता, परिजन परेशान

जफराबाद (जौनपुर)। जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव से एक किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है। मंगलवार को 15 वर्षीय शुभम गुप्ता अपने हमउम्र दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई।

काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो बुधवार को किशोर के चाचा नीरज गुप्ता ने जलालपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और किशोर की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


About Author