Jaunpur news स्कूली वाहनों के खिलाफ चला विशेष चेकिंग अभियान, 4 वाहन सीज

Share


जौनपुर: स्कूली वाहनों के खिलाफ चला विशेष चेकिंग अभियान, 4 वाहन सीज

Jaunpur news जौनपुर। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर जनपद में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 3 जुलाई को जिले के प्रमुख चौराहों – जेसिस चौराहा, सिपाह तिराहा, पचहटिया तिराहा एवं लाइन बाजार क्षेत्र में स्कूली वाहनों की सघन जांच की गई।

इस अभियान के दौरान कुल 62 स्कूली वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 4 वाहन मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर चालान/सीज की कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान अधिकारियों ने सभी स्कूल प्रबंधकों एवं वाहन स्वामियों से अपील की कि स्कूली वाहनों का संचालन परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही करें, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस मौके पर समस्त प्रवर्तन कर्मी उपस्थित रहे।


About Author