Jaunpur news 15 साल पुराने डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरी, अदालत ने दिया बाइज्जत बरी होने का आदेश

Share

15 साल पुराने डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरी, अदालत ने दिया बाइज्जत बरी होने का आदेश

Jaunpur news जौनपुर | एमपी-एमएलए कोर्ट करीब 15 वर्ष पूर्व ठेकेदारी के विवाद को लेकर हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड में आरोपी बनाए गए पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी चार आरोपितों को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने निर्दोष करार देते हुए बाइज्जत बरी कर दिया है।

मामला 1 अप्रैल 2010 का है, जब जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र स्थित बेलाव घाट पर ठेकेदारी के विवाद को लेकर संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में तत्कालीन सांसद धनंजय सिंह, आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह सहित कुल चार लोगों को आरोपी बनाया गया था।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन बाद में सीबीसीआईडी ने मामले की जांच कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। इसके बाद केस की सुनवाई एडीजे प्रथम एमपी सिंह की अदालत में चल रही थी।

लंबी सुनवाई और गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद अदालत ने सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त करार दिया और बाइज्जत बरी कर दिया।

About Author