Jaunpur news पहितियापुर मिडिल स्कूल प्रकरण: आठवें दिन भी जारी रहा आंदोलन, ग्रामीणों ने खुद चलाई क्लास

पहितियापुर मिडिल स्कूल प्रकरण: आठवें दिन भी जारी रहा आंदोलन, ग्रामीणों ने खुद चलाई क्लास
जिलाधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन, पंचायत में मर्जर नीति का विरोध
Jaunpur news 03 जुलाई | बदलापुर, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
पहितियापुर मिडिल स्कूल को बंद करने और अन्य विद्यालय में मर्ज करने के विरोध में “सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति” का आंदोलन आठवें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को समिति के सदस्यों ने स्कूल परिसर में बच्चों को पढ़ाया और ग्रामीणों के साथ मिलकर पंचायत आयोजित की।

पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय के मर्जर का कड़ा विरोध किया जाएगा और इस संबंध में कल, 04 जुलाई को जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने मांग की कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहितियापुर को किसी अन्य विद्यालय में मर्ज न किया जाए और उसका संचालन यथावत बहाल रखा जाए।
इस अवसर पर ग्रामवासियों के साथ समिति के प्रमुख सदस्य—शिशिर दूबे, सुरेन्द्र यादव, जलील अहमद, मिथिलेश मौर्य, दिलीप कुमार, संदीप यादव, अशोक खरवार, मनीष मिश्र, रामसिंगार दूबे, संतोष कुमार प्रजापति, राहुल गुप्त, अरुण मौर्य, ऐश्वर्य दूबे, प्रिंस, रबीश यादव, विनय दूबे, इन्द्रदेव, घनश्याम दूबे सहित कई लोग उपस्थित रहे और बच्चों के साथ आंदोलन में हिस्सा लिया।