Jaunpur news पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार

Share


जौनपुर: थाना पवारा पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 8 लोगों को किया गिरफ्तार

पवारा, जौनपुर।
Jaunpur news थाना पवारा पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्रवाई करते हुए कुल 08 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण:

  1. रामअभिलाख पुत्र लालमणि निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना पवारा
  2. श्रीमती सुनीता पत्नी रामअभिलाख निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना पवारा
  3. अच्छेलाल पुत्र स्व. रामलखन निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना पवारा
  4. श्रीमती पूनम पत्नी अच्छेलाल निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना पवारा
  5. संजय सरोज पुत्र रामकैलाश निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना पवारा
  6. श्रीमती नियाशा पत्नी संजय सरोज निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना पवारा
  7. रमेश कुमार पुत्र अमृतलाल निवासी सजईकला, थाना पवारा
  8. प्रदीप कुमार पुत्र राके कुमार निवासी सजईकला, थाना पवारा

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, थाना पवारा
  2. उपनिरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप गौड़, थाना पवारा
  3. हेड कांस्टेबल सर्वेश तोमर, थाना पवारा
  4. महिला कांस्टेबल प्रतिमा दूबे, थाना पवारा

पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

About Author