Jaunpur news लावारिस शव इंतजामिया कमेटी ने दफन कराया 161वां शव

जौनपुर: लावारिस शव इंतजामिया कमेटी ने दफन कराया 161वां शव
शहर कोतवाली थाने से मिला था शव, हजरत हम्ज़ा चिश्ती कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक
जौनपुर।
Jaunpur news जिले में लावारिस मुस्लिम शवों के अंतिम संस्कार का कार्य कर रही लावारिस शव इंतजामिया कमेटी ने मंगलवार देर शाम अपना मानवीय कार्य जारी रखते हुए 161वें शव को दफन कराया। यह शव शहर कोतवाली थाने से प्राप्त हुआ था, जिसे हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान में पूरे इस्लामी रीति-रिवाज से सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।
पुलिस विभाग की ओर से आरक्षी सदानंद यादव ने जानकारी दी कि यह शव जिला अस्पताल से मिला था। किसी व्यक्ति ने 108 एंबुलेंस सेवा पर कॉल करके इस वृद्ध को अस्पताल भिजवाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के उपरांत जब यह स्पष्ट हुआ कि शव मुस्लिम समुदाय से संबंधित है, तो कमेटी को सौंप दिया गया।
कमेटी के संस्थापक रियाजुल हक ने बताया कि “लॉकडाउन के समय से हमने यह सेवा शुरू की थी, जो अब तक लगातार जारी है। इस कड़ी में यह 161वां शव था जिसे कमेटी ने दफन कराया।”
इस मौके पर कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आबिद, मास्टर मेराज, इम्तियाज सिद्दीकी (बाबू भाई), महासचिव ताज मोहम्मद, अकरम मंसूरी, डॉ. इरफान (नोबेल हॉस्पिटल), आरिफ वसीउल्लाह अंसारी, हाफिज जावेद आदि उपस्थित रहे।
नमाज़-ए-जनाज़ा हाफिज अजहर रशिदाबादी ने अदा कराई।
इसके अतिरिक्त कमेटी के सक्रिय सदस्यों में नितिन सिंह गोलू, दानिश सिद्दीकी, शाहनवाज अहमद, मो. कैफ, अदनान शेख, हुसैन अब्बास, नूर ट्रेडर्स, डॉ. अबुल खैर हारीश, मिर्ज़ा हैदर बेग शेखू, मो. कलीम, शमशाद पोटरिया का विशेष योगदान रहा।
कमेटी का यह प्रयास समाज में मानवता और सेवा की मिसाल बनता जा रहा है।