Jaunpur news राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रधानाचार्य राजकुमार का भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह

Share


राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रधानाचार्य राजकुमार का भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह

जौनपुर।
नगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुधवार को प्रधानाचार्य राजकुमार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास और भावुकता के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य राजकुमार ने अपनी 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कॉलेज परिवार द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया।

अपने कार्यकाल के दौरान श्री राजकुमार ने कॉलेज में संचालित सभी पाठ्यक्रमों को सुचारु, सुसंगठित और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु निरंतर प्रयास किए। उन्होंने हर स्तर पर छात्रों के पठन-पाठन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया और प्रशासनिक बाधाओं का समय रहते समाधान भी सुनिश्चित किया।

कार्यक्रम में विजय प्रकाश सिंह ने प्रधानाचार्य की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि श्री राजकुमार ने कॉलेज को एक नई दिशा दी और इसे शिखर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर उन्हें “लिटिल फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट” की ओर से एक मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि प्रधानाचार्य राजकुमार ने लगभग 8 वर्षों तक राजकीय पॉलीटेक्निक, जौनपुर में सेवाएं दीं। उनके विदाई के अवसर पर जनपद के विभिन्न फार्मेसी कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और भावुक विदाई दी।

इस अवसर पर संस्था का समस्त स्टाफ, शिक्षकगण, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे और समारोह को यादगार बना दिया।


About Author