Jaunpur news गौराबादशाहपुर: श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण शिविर आयोजित

Share


गौराबादशाहपुर: श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण शिविर आयोजित

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news श्रम विभाग द्वारा बुधवार को धर्मापुर ब्लॉक परिसर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। यह शिविर जीरो पावर्टी अभियान के तहत आयोजित किया गया था।

ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) कृष्णमोहन यादव ने जानकारी दी कि शिविर में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के अंतर्गत पात्र श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। इस अभियान के तहत ब्लॉक की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 25 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया था।

शिविर में श्रम विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पात्र श्रमिकों का विवरण संकलित कर आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर उनका पंजीकरण सुनिश्चित किया। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास में सहयोग करना है।


About Author