Jaunpur newsसरकारी स्कूल बंद करने के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Share


जौनपुर: सरकारी स्कूल बंद करने के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

“मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए” – आम आदमी पार्टी का नारा गूंजा

जौनपुर,
Jaunpur news उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की योगी सरकार की नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में सरकार के आदेश की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन में शामिल पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,

“सरकार शिक्षा को महत्व नहीं दे रही है। एक तरफ 26 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए जा चुके हैं और दूसरी तरफ 27 हजार और स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई जा रही है। वहीं 2024 में ही प्रदेश में 27,308 शराब के ठेके खोले गए हैं। पाठशालाएं बंद कर मधुशालाएं खोलना अगर यही विकास है, तो हम इसका डटकर विरोध करेंगे।”

जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने बताया कि जौनपुर जिले में ही पहले चरण में 57 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया के माध्यम से यह छवि बना रही है कि केवल 4,000 स्कूल बंद होंगे, जबकि यह तो केवल शुरुआती आंकड़ा है। असल योजना 27,000 से अधिक स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की है।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता:

  • डॉ. अनुराग मिश्रा – पूर्वांचल प्रांत प्रभारी
  • राम रतन विश्वकर्मा – जिलाध्यक्ष
  • विजय सिंह बागी – जिला उपाध्यक्ष
  • अनीता मिश्रा – महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष
  • वंदना मिश्रा – जिला उपाध्यक्ष
  • सूर्य नारायण सिंह मुन्ना – काशी प्रांत उपाध्यक्ष
  • विनोद प्रजापति – जिला महासचिव
  • अतुल कुमार तिवारी – निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी
  • शत्रुघ्न सिंह सोनू – समाजसेवी
  • हिंच नारायण तिवारी – व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष
  • अनुराग मणि त्रिपाठी – विधि प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष
  • बंटी अग्रहरि – व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव
  • बबलू गुप्ता – प्रदेश सचिव
  • आशुतोष मौर्या – यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष
  • विशाल यादव – ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव
  • जय प्रकाश चौहान – श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव
  • मुरली मनोहर, प्रदीप मिश्रा, सोम वर्मा, राजेश अस्थान, नंदलाल, विनय कुमार, संजय, कमलेश, दिनेश, संतोष, सुरेंद्र, राहुल, रमेश, संजय पाल, सिकंदर, रवि पाल, राकेश, रत्नेश, जफर मसूद, इस्लाम, अब्बू साद, शशि कुमार, हरिकेश, पंकज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।

प्रदर्शन की जानकारी निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दी।


About Author