January 28, 2026

Jaunpur news पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कंपोजिट विद्यालय चौकीखुर्द में किया पौधरोपण

Share

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कंपोजिट विद्यालय चौकीखुर्द में किया पौधरोपण

पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए पौधे लगाना जरूरी : धनंजय सिंह

जौनपुर, जंघई।
बसुंधरा की सुनी गोद भरने के लिए धरती पर सभी को पौधे लगाना चाहिए, पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है। पौधे ही हमारी धरती मां का आभूषण है, इनके जरिये ही हमे जीवनरूपी श्वास मिलती है।
यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने चौकीखुर्द गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में पौधरोपण करते हुए कही।
मंगलवार के दिन चौकीखुर्द गांव में धनंजय सिंह ने कहा कि वृक्षों की कमी से पर्यावरण असंतुलित होता चला जा रहा है, आने वाले समय को खुशहाल बनाने के लिए आज पौधरोपण की अत्यंत आवश्यकता है। आज के समय मे वृक्ष लगाना कई तीर्थो के बराबर है। पेड़ो को लगाकर उसकी रक्षा करना उससे भी बड़ी बात है। ग्राम प्रधानपति अरुण पाण्डेय ने कहा कि इस धरती को हरा भरा बनाये रखने के लिए पौधे लगाए और आने वाले समय में अपने बाल बच्चों के लिए उनके जीवन मे खुशियां दे।
इसके पूर्व उन्होंने चौकीखुर्द निवासी भाजपा नेता वीरेंद्र पाण्डेय की पत्नी इसरा पाण्डेय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया।
इस अवसर पर किशन सिंह, हनुमंत पाण्डेय, संजय सिंह, सोनू, अवधेश तिवारी,संतोष , जगदीशप्रसाद, सुरेश सहित अन्य लोगों ने पौधरोपण किया।

About Author