January 28, 2026

Jaunpur news हवन-यज्ञ कर प्रथम दिवस पर पठन पाठन का हुआ शुभारंभ

Share

हवन-यज्ञ कर प्रथम दिवस पर पठन पाठन का हुआ शुभारंभ

शैक्षणिक उन्नयन के लिए नियमित विद्यालय आयें बच्चे – राजेश वैश्य

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

स्कूल चलो अभियान के तहत आज खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य के दिशा-निर्देशन में जूनियर हाईस्कूल कबिरुद्दीनपुर में बच्चों और अभिभावकों के द्वारा विद्यालय खुलने के प्रथम दिवस पर मां सरस्वती जी का पूजन करते हुए हवन-यज्ञ किया गया। अभिभावकों और बच्चों से संवाद करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि शैक्षणिक उन्नयन के लिए यह अति आवश्यक है की बच्चे प्रत्येक स्थिति में विद्यालय नियमित आयें। विद्यालय के शिक्षकों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा की विद्यालय की सभी गतिविधियों को अभिभावकों तक पहुंचाकर उन्हें संतुष्ट करनें की सभी संभव प्रयास करनी चाहिए जिससे विद्यालय के प्रति अभिभावकों का विश्वास बढ़ाया जा सके। दैनिक गतिविधियों के तहत प्रार्थना स्थल पर बच्चों को आसन, ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास प्रधानाध्यापक अचल हरीमूर्ति के द्वारा कराते हुए उनसे मनोदैहिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले लाभों को भी बताया गया। शिक्षक महेंद्र यादव के द्वारा सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करते हुए सभी अभिभावकों को नियमित बच्चों को भेजनें के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अचल हरीमूर्ति, महेन्द्र कुमार यादव, पद्माकर राय, आनन्द कुमार सिंह और गोमती सहित अनेकों अभिभावकों की उपस्थिति रही।

About Author