Jaunpur news अखिलेश यादव का जन्मदिन अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनाया
अखिलेश यादव का जन्मदिन अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनाया
जौनपुर।
Jaunpur news लोकहितकारी चेंबर, दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता नवनीत यादव ने की, जिसमें सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में अधिवक्ताओं ने अखिलेश यादव के राजनैतिक जीवन, सामाजिक योगदान तथा जनहितकारी नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि श्री यादव ने उत्तर प्रदेश में स्वच्छ, प्रगतिशील और समावेशी राजनीति को नई दिशा दी है। उनके कार्यकाल में मेट्रो रेल, आईटी सिटी, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे जैसी योजनाओं ने प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि श्री यादव गरीबों, किसानों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा करते हुए सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा दिया। वक्ताओं ने आशा जताई कि भविष्य में भी वह जनहित में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और श्री यादव के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता नवनीत यादव ने सभी अधिवक्ता साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
