January 28, 2026

Jaunpur news तिहरे हत्याकांड पीड़ित परिवारों को सपा मुखिया ने दी आर्थिक सहायता

Share

तिहरे हत्याकांड पीड़ित परिवारों को सपा मुखिया ने दी आर्थिक सहायता

जफराबाद।
Jaunpur news क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव में बीते 25 मई को हुए तिहरे हत्याकांड में मृतकों के परिजनों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज और सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के माध्यम से दी गई।

मंगलवार दोपहर को सांसद प्रिया सरोज एवं सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य मोहम्मदपुर कांध गांव पहुंचकर मृतक लालजी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से मृतक लालजी की पत्नी प्रभावती देवी और पुत्र गुड्डू की पत्नी सरिता को एक-एक लाख रुपये के चेक सौंपे।

सांसद प्रिया सरोज ने इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संदेश भी परिजनों को पढ़कर सुनाया और भरोसा दिलाया कि जल्द ही प्रभावती देवी और सरिता को लखनऊ बुलाकर पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात कराई जाएगी।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, राज बहादुर यादव, अवध नाथ पाल, डॉ. सरफराज खान, राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम, रत्नाकर चौबे, नंदलाल यादव, अनिल यादव सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author