Jaunpur news शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बन्ध बनाने में एक गिरफ्तार

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बन्ध बनाने में एक गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर हरकत में आई सरायख्वाजा पुलिस
जौनपुर।
Jaunpur news जिले की सरायख्वाजा थाना पुलिस ने सोमवार को
शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ जबरिया संबंध बनाने वाले एक जालसाज युवक को गिरफ्तार कर लिया। बाद में विधिक कार्रवाई करते हुए युवक का चालान न्यायालय भेज दिया।
दरअसल पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक जौनपुर कार्यालय में बीते दिनों शिकायत किया कि हैप्पी यादव पुत्र शामले यादव निवासी लेदुका थाना बक्शा जनपद जौनपुर के द्वारा शादी का झाँसा देकर मेरे साथ जबरिया संबंध बनाया। धोखाधड़ी का यह खेल वह पिछले पांच साल से मेरे साथ खेल रहा है।
मुझे अपनी पत्नी के तौर पर मानते हुए वह मेरे साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाता रहा।
जब जहाँ जहाँ रिश्तेदार या अन्य किसी के यहां बुलाता था। वहाँ जाती थी , उसकी हर बात मैं मानती थी।
लेकिन जब काफी समय बीत गया तब
मैने शादी करने के लिए कहाँ तो वह शादी करने से अब साफ मना कर रहा है ।
इसी 28 जून को हैप्पी ने मुझे सबके सामने खूब मारा पिटा और जान से मारने की धमकी दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने पीड़िता युवती की बातों को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए थाना सरायख्वाजा पुलिस को कड़े निर्देश दिया। कहा कि पीड़िता का मुकदमा दर्ज करके आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस कप्तान का फोन आते ही पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में आरोपी हैप्पी यादव पुत्र शामले यादव निवासी लेदुका थाना बक्शा जनपद जौनपुर को
सरॉयख्वाजा थाना अंतर्गत सिद्दीकपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस टीम में सरायख्वाजा थाने के उपनिरीक्षक बृजेश सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण यादव, रमेश सिंह मुख्य रहे।