Jaunpur news विद्यालय मर्जर के विरोध में शिक्षक संघ की बैठक, अभिभावकों ने जताई आपत्ति

विद्यालय मर्जर के विरोध में शिक्षक संघ की बैठक, अभिभावकों ने जताई आपत्ति
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। बीआरसी सिरकोनी परिसर में सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर की ब्लॉक कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालयों के मर्जर एवं पेयरिंग योजना को लेकर ग्राम प्रधानों, एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों के साथ चर्चा की गई। बैठक में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला भी मौजूद रहे।
सिरकोनी ब्लॉक के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित विद्यालय मर्जर/पेयरिंग योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस पर उपस्थित ग्राम प्रधानों और अभिभावकों ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि अधिकांश अभिभावक मजदूर वर्ग से हैं, जो रोज़गार के लिए दिन भर घर से बाहर रहते हैं। गांव में स्कूल होने से उन्हें बच्चों की सुरक्षा को लेकर संतोष रहता था, लेकिन दूसरे गांव में स्कूल स्थानांतरित हो जाने से छोटे बच्चों के आवागमन और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
अभिभावकों ने आशंका जताई कि स्कूल जाने के रास्ते में आवारा पशुओं और अन्य खतरों से बच्चों की सुरक्षा प्रभावित होगी, खासकर बालिकाओं के लिए यह स्थिति अधिक चिंताजनक है।
ग्राम प्रधानों ने भी चिंता जताते हुए कहा कि गांव में विद्यालय होने से स्वतंत्रता दिवस की प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण और संचारी रोगों की रोकथाम जैसी गतिविधियों के माध्यम से ग्रामवासियों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलती थीं। विद्यालय मर्ज होने से न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी, बल्कि गांव की सामाजिक जागरूकता और विकास में भी बाधा उत्पन्न होगी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग को जल्दबाज़ी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। उन्होंने मांग की कि विभाग अभिभावकों और ग्राम समाज के मत को गंभीरता से सुने और उसी के अनुरूप निर्णय लिया जाए।
बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक, ग्राम प्रधान और एसएमसी सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में विद्यालय मर्जर योजना पर पुनर्विचार करने की मांग की।