Jaunpur news कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, नियमों के पालन व गड्ढा मुक्त सड़कों पर जोर

जौनपुर: कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, नियमों के पालन व गड्ढा मुक्त सड़कों पर जोर
Jaunpur news जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सेंट पैट्रिक स्कूल के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए आकलन संबंधी प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जाए। वहीं, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने फुट ओवरब्रिज निर्माण हेतु जिलाधिकारी स्तर से प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। आम जनता को जागरूक किया जाए और डग्गामार वाहन किसी भी सूरत में संचालित न हों। साथ ही अवैध बस और टैक्सी स्टैंड पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि जिले की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए और चिन्हित सड़कों पर प्राथमिकता के आधार पर गड्ढों को भरवाने का कार्य तत्काल शुरू किया जाए।
बैठक के दौरान यातायात निरीक्षक ने बताया कि जनपद में लगभग 23 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक कार्य किए जाएं, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि अनफिट वाहनों को सड़कों पर चलने से रोका जाए, विशेष रूप से विद्यालयों में संचालित ऐसे वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि वाहन चेकिंग के लिए अभियान चलाया जाएगा और पुलिस प्रशासन इसमें पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि गड्ढा मुक्ति का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
