Jaunpur news निर्माण कार्य के दौरान मृत श्रमिक के परिजन को मिली आर्थिक सहायता, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सौंपा प्रमाण पत्र

निर्माण कार्य के दौरान मृत श्रमिक के परिजन को मिली आर्थिक सहायता, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सौंपा प्रमाण पत्र
जौनपुर।
Jaunpur news खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने रविवार को धरनीधर गांव निवासी रामबिशुन मौर्य के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। रामबिशुन मौर्य की कुछ दिन पूर्व अहियापुर में एक मकान निर्माण के दौरान छत से गिरने से दुखद मृत्यु हो गई थी।

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मृतक की पत्नी हीरामनी देवी को निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अंतर्गत ₹5,25,000 (पांच लाख पच्चीस हजार रुपए) की धनराशि उनके बैंक खाते में भेजे जाने का प्रमाण पत्र सौंपा।
मंत्री ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे थे। उस दौरान यह ज्ञात हुआ कि मृतक पंजीकृत श्रमिक थे। उन्होंने तत्क्षण श्रम आयुक्त को फोन कर योजना के तहत सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। उसी क्रम में अब योजना की राशि प्रमाणपत्र के साथ पीड़ित परिवार को प्रदान की गई।
इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त देवव्रत यादव, प्रतिनिधि अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, राजेश मौर्य, जितेंद्र सिंह व धर्मेंद्र मित्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद व पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी है और श्रमिकों की सुरक्षा व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।