January 26, 2026

Jaunpur news निर्भय पटेल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली, विधायक तूफानी सरोज से लिया आशीर्वाद

Share

निर्भय पटेल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली, विधायक तूफानी सरोज से लिया आशीर्वाद
जौनपुर।
Jaunpur news पूर्व मंत्री वंश नारायण पटेल के पुत्र निर्भय पटेल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर राजनीतिक सक्रियता की नई शुरुआत की। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद वे केराकत विधायक तूफानी सरोज के आवास पहुंचे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर विधायक तूफानी सरोज ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि निर्भय पटेल जैसे ऊर्जावान और अनुभवी युवाओं के पार्टी में आने से पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग की ताकत और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि निर्भय पटेल के जुड़ने से समाजवादी पार्टी को न सिर्फ संगठनात्मक बल मिलेगा, बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान में भी गति आएगी।

विधायक सरोज ने कहा, “निर्भय पटेल का पार्टी में आना एक सकारात्मक संकेत है। हम मिलकर क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।”

इस अवसर पर निर्भय पटेल ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने आगे कहा, “विधायक तूफानी सरोज मेरे प्रेरणास्रोत हैं। उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मैं क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हूं।”

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ समाजवादी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने निर्भय पटेल का पार्टी में स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

About Author