January 26, 2026

Jaunpur news भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का आरोप, गांव में तनाव, थाने में दी गई तहरीर

Share

जौनपुर: भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का आरोप, गांव में तनाव, थाने में दी गई तहरीर
मड़ियाहूं।
Jaunpur news थाना क्षेत्र के जगदीशपुर लोरिका गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बन गया है। नाराज़ ग्रामीणों ने भारी संख्या में मड़ियाहूं थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबेडकर जी की यह मूर्ति चार वर्ष पूर्व गांव की बंजर भूमि पर स्थापित की गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही ओमप्रकाश दुबे पुत्र गया प्रसाद दुबे ने अपने चक की जोताई के दौरान ट्रैक्टर से मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि ओमप्रकाश दुबे ने महिलाओं को ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी दी, जिससे विवाद और बढ़ गया।

विवाद के दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई, जिसमें एक महिला और ओमप्रकाश दुबे के पुत्र को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। ग्रामीणों का आरोप है कि एकपक्षीय कार्रवाई का प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी है।

घटना की सूचना मिलते ही मड़ियाहूं थानाध्यक्ष ने मौके पर लेखपाल और पुलिस टीम को भेजकर सत्यापन कराए जाने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का आरोप है कि विपक्षी पक्ष द्वारा पहले भी मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई है और उसे बार-बार अपने चक की भूमि बताकर विवाद उत्पन्न किया जाता रहा है।

घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मौके पर एकत्र हो गईं। वहीं, अंबेडकर अनुयायियों में इस घटना को लेकर खासा आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Author