January 24, 2026

Jaunpur news पहितियापुर मीडिल स्कूल बंद करने के विरोध में चौथे दिन भी आंदोलन जारी, ग्रामीणों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Share


पहितियापुर मीडिल स्कूल बंद करने के विरोध में चौथे दिन भी आंदोलन जारी, ग्रामीणों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Jaunpur news बदलापुर (जौनपुर)। सरकार की क्लोजर-मर्जर नीति के तहत पहितियापुर मीडिल स्कूल को बंद करने के निर्णय के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को “सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति” के बैनर तले ग्रामीणों और अभिभावकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल को सिंगरामऊ के अन्य विद्यालय में मर्ज करने के फैसले को पूरी तरह अव्यवहारिक बताया। ग्रामीणों का कहना है कि सिंगरामऊ बाज़ार और हाईवे पार करके बच्चों का स्कूल जाना न केवल जोखिमभरा है, बल्कि इससे गांव के गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

गांव के लोगों ने कहा कि यह वही स्कूल है जिसे 2022 में बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने गोद लिया था और इसके सर्वांगीण विकास का वादा किया था। ऐसे में अब इस विद्यालय का बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों ने विधायक से इस मामले में हस्तक्षेप कर स्कूल को बचाने की अपील की।

सैकड़ों ग्रामीणों ने किया समर्थन

हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और विरोध पत्र पर हस्ताक्षर कर स्कूल को पुनः चालू रखने की मांग की। अभियान में संदीप, ऋतिक, संतोष, राहुल, सिन्टू, रवि, रवीश, शिशिर, अरुण, मनीष, आदर्श, आशीष, राजकुमार, संजय, प्रिंस, ऐश्वर्य, शमीम, मुश्ताक, गौरव, राधेश्याम, दिलीप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


About Author