January 24, 2026

Jaunpur news पिछड़ों का हक मार रही है भाजपा सरकार,शंख लाल माझी

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

पिछड़ों का हक मार रही है भाजपा सरकार,
शंख लाल माझी

2027 के चुनाव से पहले सपा के पीडीए को मजबूत करने की जरूरत

जौनपुर।
पूर्व मंत्री सपा नेता शंखलाल मांझी ने समाजवादी पार्टी के पीडीए गठबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से बुधवार को जिले में कई जनसभाओं को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और सरकार की कार्यशैली पर तीखे हमले बोला।
कहां आज समाज का पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग पीड़ित चल रहा है। नौकरी रोजगार सब कुछ इस सरकार ने खत्म कर दिया। सिर्फ अपने ही स्वजातीय लोगों को बढ़ावा देने पर लगी है।
वह विधानसभा क्षेत्र सदर के ग्राम अब्बोपुर में तथा विधानसभा क्षेत्र मल्हनी के करसांवा में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम अब्बोपुर चौराहे पर महाराजा निषादराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
तत्पश्चात पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि निषादराज कोल,भील,बिंद,केवट,मल्लाह,मझवार, कहार,कश्यप,रैकवार, बाथम, गोडिया ,मछुआरा ,आदिवासी,मूलनिवासी के हक अधिकार भाजपा सरकार छीन रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि आज पीडीए जनपंचायत पिछड़ा, दलित एवं आधी आबादी को एकजुट करने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है और जब पीडीए समाज एकजुट हो जाएगा तो उनका हक अधिकार सुरक्षित रहेगा।
मैं स्वजातीय बंधुओं से अपील करता हूं कि सामंतियों के भ्रमजाल में ना पड़ें बल्कि एकजुट होकर पीडीए आंदोलन को ताकत देकर सम्मान, अधिकार बचाने का काम करें।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पिछड़े समाज के लोगों से अपील किया कि आप सभी लोग समाजवादी पार्टी से जुड़कर आगे की रणनीति बनाने में मदद करें।
पीडीए जन पंचायत को ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, श्यामनारायण बिंद, जितेन्द्र बिंद, ने संबोधित करते हुए पीडीए समाज की एकजुटता पर बल दिया।
इस अवसर पर मदभारत बिंद, अनवारूल हक गुड्डू, दिलीप प्रजापति, चंद्रशेखर यादव, रमेश बिंद, मोतीराम बिंद, कमालुद्दीन अंसारी, फिरोज़ अहमद पप्पू, रामचंद्र बिंद, राजा नवाब, संदीप बिंद अन्य मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने स्वागत किया संचालन रामकेश बिंद विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया।

About Author