मल्हनी विधानसभा 367 के प्रेक्षक पवित्र मंडल ने विभिन्न पोलिंग बूथो का निरीक्षण

मल्हनी विधानसभा 367 के मा.प्रेक्षक महोदय श्री पवित्र मंडल जी द्वारा विभिन्न पोलिंग बूथो का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मा प्रेक्षक के द्वाराप्राथमिक विद्यालय सिरकोनी,पिंक बूथ प्राथमिक विद्यालय इसुमेला, प्राथमिक विद्यालय कुद्दुपुर ,जूनियर हाई स्कूल कुद्दुपुर ,प्राथमिक विद्यालय सैदनपुर, पंचशील इंटर कॉलेज कंपोजिट विद्यालय डी जहानिया,निशानियां प्राथमिक विद्यालय सीतापुर, प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर ,श्री राम इंटर कॉलेज, बक्सा प्राथमिक विद्यालय, प प्राथमिक विद्यालय, अभय चंद्र पट्टी निरीक्षण करते हुए वहां पर समस्याओं के निराकरण हेतु जल, बिजली कनेक्शन और वृद्ध वोटरों के आने की सुविधा विकलांग वोटों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश संबंधित अधिकारियों दिया ।