शराब पीने की विवाद में एक युवक की सिर कूचकर हत्या

त्रिलोचन महादेव मे शुक्रवार की रात शराब ठीका के पास गिरजा शंकर सिंह ( 30) नामक एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गयी।पुलिस इस मामले मे कुछ लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।इंस्पेक्टर जलालपुर विजय शंकर सिंह ने कहा कि आरोपितों को गिरफ्तार कर जल्द घटना का खुलास कर दिया जायेगा।
ओईना गांव के निवासी व कोटेदार गुड्डू सिंह के बड़े भाई महेंद्र कुमार राय के पुत्र योगेश राय की शादी आजमगढ़ जिले के बहादुपुर गांव की निवसिनी डिम्पी के साथ यहाँ त्रिलोचन शिवमंदिर पर थी।शादी भी सकुशल सम्पन्न हुई।वही शादी समारोह मे शामिल होने पचहटियाँ(भदोही) से अपने रिश्ते मे गिरजाशंकर भी आया था।
वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वह देर रात मंदिर परिसर से करीब एक किमी० दूर शराब ठेका पर गया था।बताते है कि वहाँ गेट के पास उसका किसी बात को लेकर चखना बेचने वाले दुकानों के पास कुछ लोगों विवाद हो गया और मारपीट हो गयी।जिसमें उसको सिर पर ईंट आदि से प्रहार कर लहुलुहान कर दिया गया। युवक की मौकास्थल पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रिंकी और भाई समेत अन्य लोग जलालपुर थाना पर पहुँचे।
मृतक गिरजा शंकर यहाँ अपने रिश्ते मे साढ़ू भाई योगेश राय की शादी में शामिल होने आया था।गिरजा शंकर की शादी भी अभी दो माह पूर्व हुई थी।