Jaunpur news मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 21 गंभीर रोगियों को मिली 36 लाख से अधिक की सहायता, विधायक निधि से भी इलाज हेतु सहयोग

मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 21 गंभीर रोगियों को मिली 36 लाख से अधिक की सहायता, विधायक निधि से भी इलाज हेतु सहयोग
Jaunpur news बदलापुर (जौनपुर) – बदलापुर विधानसभा सहित अन्य विधानसभाओं के गंभीर रूप से बीमार एवं जरूरतमंद 21 मरीजों के उपचार हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से कुल ₹36,06,187 (छत्तीस लाख, छह हजार, एक सौ सत्तासी रुपये) की आर्थिक सहायता प्रदान करवाई गई। यह सहायता क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर अनुमोदित की गई।
इस जनकल्याणकारी सहयोग हेतु मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने असहाय एवं पीड़ित जनों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए त्वरित सहायता सुनिश्चित की।
साथ ही, विधायक निधि से ग्राम मैनुद्दीनपुर (मयंदीपुर) निवासी श्री राहुल सिंह पुत्र श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह के इलाज हेतु ₹75,000 की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
यह प्रयास हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है कि हर जरूरतमंद को समय पर सहायता और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।