Jaunpur बदलापुर पड़ाव में “पुलिस सहायता केंद्र” का उद्घाटन, स्थानीय जनता को मिलेगी त्वरित सहायता

बदलापुर पड़ाव में “पुलिस सहायता केंद्र” का उद्घाटन, स्थानीय जनता को मिलेगी त्वरित सहायता
Jaunpur news जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बदलापुर पड़ाव पर नवनिर्मित “पुलिस सहायता केंद्र” का उद्घाटन आज कोतवाली प्रभारी द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिक, पत्रकारगण, तथा स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पुलिस सहायता केंद्र के शुरू होने से स्थानीय नागरिकों को त्वरित पुलिस सहायता मिलने में सुविधा होगी तथा क्षेत्रीय कानून-व्यवस्था की निगरानी और अधिक प्रभावी रूप से की जा सकेगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह केंद्र नागरिकों की सुरक्षा, शिकायत निवारण तथा गश्त व निगरानी को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।