Jaunpur news डीएम ने गोमती नदी पर सिल्ट सफाई कार्य का किया औचक निरीक्षण, जनता से की सहयोग की अपील

जिलाधिकारी ने गोमती नदी पर सिल्ट सफाई कार्य का किया औचक निरीक्षण, जनता से की सहयोग की अपील
Jaunpur news जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया के साथ गोमती नदी पर चल रहे सिल्ट सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और पूरी निष्ठा के साथ सहयोग कर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।


जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की कि नदी को स्वच्छ रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नदी या घाट पर कूड़ा, पॉलिथीन या अन्य अपशिष्ट फेंकना दंडनीय अपराध है, ऐसे में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान घाट पर उपस्थित नवयुवकों को जिलाधिकारी ने नदी की पवित्रता बनाए रखने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि “मां गोमती की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने में सभी नागरिक पूर्ण योगदान दें तथा किसी भी प्रकार का अपशिष्ट नदी में प्रवाहित न करें।”
इस दौरान जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी बदलापुर द्वारा पीली नदी पर हो रहे खुदाई कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी ने कार्य प्रगति की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा ऋतु से पहले खुदाई का कार्य युद्धस्तर पर पूरा कर लिया जाए, ताकि पीली नदी को पुनर्जीवित किया जा सके।