Jaunpur news खेतासराय पुलिस ने छह का किया चालान

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
खेतासराय पुलिस ने छह का किया चालान
जौनपुर, खेतासराय।
Jaunpur news खेतासराय थाना पुलिस ने विभिन्न आरोप में वांछित चल रहे छह लोगों को रविवार को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया ।
बाद में सभी का चालान न्यायालय भेज दिया।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि
स्थानीय थाना क्षेत्र के लतीफपुर निवासी
अवधराज और उसके दो पुत्रों रामवृक्ष व संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
रंजीत पुत्र राम महंत निवासी ग्राम बरखुखोर कोतवाली शाहगंज, नीतीश पुत्र ओमकार ग्राम पारा कमाल
थाना खेतासराय, अमित पुत्र लालचंद निवासी ग्राम शेख अशरफपुर थाना खुटहन के रूप में हुई है।
पुलिस की इस टीम में उप निरीक्षक लल्लू सिंह हेड कांस्टेबल शिव गोविंद शमिल रहे।