Jaunpur news प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर

Share

प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर
जौनपुर।

रविवार का दिन जनपद के शिक्षकों के लिए अत्यंत दुखद रहा, जब दो अलग-अलग घटनाओं में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक का आकस्मिक निधन हो गया। इन दुखद समाचारों से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के ग्राम बभनियांव निवासी सूर्य प्रकाश उपाध्याय, जो प्राथमिक विद्यालय करौर में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे, रविवार को अपनी पुत्री से मिलने वाराणसी गए हुए थे। वहीं उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे उनका निधन हो गया।

वहीं दूसरी घटना विकास खंड डोभी की है, जहां ग्राम सतमेसरा निवासी अमित कुमार सिंह, जो प्राथमिक विद्यालय मचहटी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे, की भी अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। अमित कुमार सिंह दिव्यांग थे और एक पैर से असहाय थे। उनके परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं।

जैसे ही दोनों शिक्षकों के आकस्मिक निधन की खबर शिक्षा विभाग व शिक्षक साथियों को मिली, पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई। शिक्षक समुदाय स्तब्ध और भावुक हो उठा। दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

शिक्षकों की असमय मृत्यु से न केवल उनके परिवार बल्कि शिक्षा जगत को भी अपूरणीय क्षति हुई है।

About Author