Jaunpur news विद्युत विभाग कीआर डी एस एस योजना धरातल पर हुई फेल

विद्युत विभाग कीआर डी एस एस योजना धरातल पर हुई फेल
ट्रांसफार्मर से बीच रास्ते में ही रोक दिया गया केबिल लगाने का काम
जौनपुर, जंघई।
Jaunpur news स्थानीय जंघई विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत सेमरी भोगीपुर में आर डी एस एस योजना में पुराने जर्जर तारों को बदल कर केबिल लगाने की सरकारी योजना को ठेकेदार और जिम्मेदार मिल कर पलीता लगा रहे हैं।
जिले में विद्युत निगम की 235 करोड़ रुपए से जर्जर तारों को सुधारने की योजना चलाई गई,फिर भी अब भी लोग जर्जर तारों से बच कर चल रहे हैं।भोगीपुर हरिजन बस्ती के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से शुरू हुई केबिल लगाने की योजना बीच रास्ते में ही राकेश तिवारी के घर के पास ठेकेदार ने रोक दिया,पूछने पर बताया कि शेष कार्य बाद में करा दूंगा।6 माह बाद उसी कार्य को कराए जाने के लिए टाल मटोल कर रहा है।जबकि जर्जर तार खेतों में लटक रहे हैं।जिससे कभी भी भीषण दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
जबकि आर डी एस योजना को शत प्रतिशत लागू कराने के लिएअधिशासी अभियंता जौनपुर विवेक खन्ना कटिबद्ध थे।उन्होंने कहा भी था कि शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।देखना है कि सेमरी भोगीपुर में की गई लापरवाही जैसी और ऐसी ही जिले में हुई अन्य लीपापोती को विभाग संज्ञान में लेता है ।अथवा 235 करोड़ की इस योजना में हुई अनियमितता को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।