October 14, 2025

Jaunpur news ट्रिपल मर्डर केस के दो आरोपी गिरफ्तार, लोहे के हथौड़े से की थी निर्मम हत्या

Share

ट्रिपल मर्डर केस के दो आरोपी गिरफ्तार, लोहे के हथौड़े से की थी निर्मम हत्या

Jaunpur news यूपी के जौनपुर जिले के जफराबाद।थाना क्षेत्र के चर्चित ट्रिपल हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी महरुपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास की गई। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस के सामने लंबे समय से चुनौती बनी हुई थी।

आप को बता की मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी और उसके दो पुत्र गुड्डू व यादबीर की 25 मई की शाम पांच से छह बजे के बीच नेवादा अंडरपास के पास स्थित कारखाने में लोहे की सरिया और हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। दो आरोपियों को पुलिस पहले ही 27 मई को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि बाकी की तलाश जारी थी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सिटी देवेश सिंह के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही थी। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल दो आरोपी — प्रिंस निषाद पुत्र सुजीत निषाद निवासी टिसौरी थाना केराकत, और सौरभ बिंद पुत्र पन्नालाल निवासी बुमकहां थाना सरपतहा — महरुपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास मौजूद हैं।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी देवेश सिंह ने थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर भेजा। एसआई की टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया।

घटना का खुलासा करते हुए सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि हत्या की वारदात को मुख्य आरोपी अरविंद कुमार नागर उर्फ गोलू पुत्र पलटू राम नागर के साथ मिलकर अंजाम दिया गया। 25 मई की शाम अरविंद, प्रिंस और सौरभ कारखाने पहुंचे और पहले लालजी पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उसका बेटा गुड्डू आया तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद मौके पर पहुंचा छोटा बेटा यादबीर भी हमलावरों की क्रूरता का शिकार हुआ। तीनों को कमरे में एक साथ लिटाकर दोबारा हथौड़े से वार किया गया ताकि कोई बच न सके।

पूछताछ में हत्याकांड की वजह जमीनी विवाद और पलटू की बेटी को भगाने की बात सामने आई है, जिससे आरोपियों के मन में गहरी रंजिश थी।

पुलिस अब मुख्य आरोपी अरविंद की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों ने जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का दावा किया है।

About Author