Jaunpur news दुकानों के बाहर लगवाएं सीसीटीवी कैमरे और रखें अग्निशामक यंत्र: सीओ प्रतिमा वर्मा

Share


दुकानों के बाहर लगवाएं सीसीटीवी कैमरे और रखें अग्निशामक यंत्र: सीओ प्रतिमा वर्मा
व्यापारियों के साथ की बैठक, सुरक्षा को लेकर दिए अहम निर्देश

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news क्षेत्र में व्यापारियों की सुरक्षा और सतर्कता को लेकर शनिवार को थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ ने व्यापारियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीओ प्रतिमा वर्मा ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सभी व्यापारी अपने दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं। इससे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। साथ ही अग्निकांड की स्थिति से निपटने के लिए दुकानों में अग्निशामक यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) जरूर रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से अपराध के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जा रही है, ऐसे में व्यापारियों को किसी भी अराजक तत्व से डरने की जरूरत नहीं है।

प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बैठक में कहा कि कस्बे में सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित (नो एंट्री) रहेगी। व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि अधिक नकदी लेकर चलने से बचें और सतर्कता बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

उन्होंने यह भी कहा कि आमजन पुलिस का सहयोग करें और किसी भी तरह की समस्या होने पर बिना हिचक संपर्क करें।

बैठक में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता सहित शिवकुमार, नंदलाल, सरवर अली, तमजीद अशरफ, रंजीत गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुरेश सोनी, दिवाकर द्विवेदी, संजय चौरसिया सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।


About Author